Bihar Flood: सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत, एक अन्य लापता

Thursday, Oct 03, 2024-04:26 PM (IST)

सीतामढ़ी/पटना: बिहार के बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवती लापता है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपर पुलिस अधीक्षक (सदर-2) आशीष आनंद ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान कोदरकट गांव की निवासी जानवी कुमारी (12), मौसम कुमारी (22), अलका कुमारी (21) और आशिका कुमारी (18) के रूप में हुई है। वहीं, सीतामढ़ी जिले में राहत एवं बचाव कार्य में शामिल उप कमांडेंट रणधीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बेलसंड और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में दो शवों को पानी से निकाल लिया है।

युवती की तलाश जारी
उप कमांडेंट ने बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत राय (21) और गजाला परवीन (14) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि डूबने के कारण लापता हुई एक युवती की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static