बिहार में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 2,36,778

Thursday, Dec 03, 2020-10:24 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 6 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1274 पहुंच गई जबकि इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,36,778 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बांका, किशनगंज, नवादा एवं वैशाली में जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1274 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,36,778 पहुंच गई है।

बिहार में अबतक 1,47,94,415 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,30,001 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मामले 5502 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 97.14 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static