बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 35508, 24 घंटे में मिले 5410 नए मरीज
Monday, Jan 17, 2022-10:05 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 5410 नए कोरोना मामले सामने आए, जो कि पिछले दिन की तुलना में कम हैं। वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी घटकर 35508 हो गई है। कल तक यह संख्या 35916 थी।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 56 हजार 659 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 5410 नए मामलों की पहचान की गई है। इसमें पटना जिले में सबसे अधिक 1575 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद समस्तीपुर में 349, मुजफ्फरपुर में 333, पूर्णिया में 248, भागलपुर में 189, बेगूसराय में 179, दरभंगा में 175, सहरसा में 148, वैशाली और सारण में 142-142, मधेपुरा में 131, बांका में 105, नालंदा 104 और भोजपुर में 102 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
इसी तरह कटिहार में 91, सीवान में 90, पश्चिम चंपारण में 89, किशनगंज में 86, पूर्वी चंपारण में 82, रोहतास में 72, सीतामढ़ी में 71, औरंगाबाद में 68, अरवल में 66, मधुबनी में 64, बक्सर में 60, कैमूर में 58,गया में 56, खगड़यिा में 49 गोपालगंज में 48, अररिया में 47, जमुई में 45, सुपौल में 41, नवादा में 36, शिवहर में 30, जहानाबाद में 18, लखीसराय में 11 और शेखपुरा में 10 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, बिहार से बाहर के भी 41 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 5809 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.95 प्रतिशत है।