पश्चिम चंपारण में करंट लगने से 50 वर्षीय किसान की मौत

Wednesday, Jul 27, 2022-05:54 PM (IST)

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुम्हिया बिशन पुरवा गांव निवासी किसान राम किशन राम (50) गांव के निकट अपने खेत में फसल को देखने गया हुआ था।

इस दौरान खेत में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया। सूत्रों ने बताया कि राम किशन राम को इलाज के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static