भागलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sunday, May 29, 2022-10:16 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को वज्रपात से पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में जर्नादन पासवान (40) और उसके पुत्र लक्ष्मण कुमार (12) की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। हादसे के समय दोनों पोखर में मछली का शिकार कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि जिले के नाथनगर क्षेत्र के भुवालपुर, शंकरपुर और बड़ी गोट्टी गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से प्रीति कुमारी (20), राजीव कुमार (18) एवं पांचू यादव (42) की मौत हो गई। हादसे के समय तीनों अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे।

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आपदा प्रबंधन के तहत सभी मृतकों के परिजनों को चार चार-लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static