यात्रियों के लिए बड़ी राहतः भागलपुर से 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा संचालन, देखिए सूची

Friday, Jul 03, 2020-03:27 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब भागलपुर से 5 जोड़ी ट्रेनें गुजरने जा रही है। भागलपुर से इन ट्रेनों के संचालन होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

स्पेशल ट्रेनों की तरह होंगी संचालित
भागलपुर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, बेंगलुरु, अगरतल्ला के तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होने के कारण रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। यह ट्रेने स्पेशल ट्रेनों की तरह ही संचालित होगी।

जानिए ट्रेनों की सूची
वहीं इन ट्रेनों में भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक सप्ताहिक एक्सप्रेस, अगरतल्ला देवघर सप्ताहिक एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत द्वीसप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं।

छोटे स्टेशनों पर रुकने की संभावना कम
बता दें कि भागलपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों के छोटे स्टेशनों पर रुकने की संभावना कम है। भागलपुर से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से सफर करने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलती है लेकिन ऐसी सुविधा छोटे स्टेशनों पर न होने के कारण यहां पर ट्रेनों का रुकना मुश्किल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static