नवादा में आगजनी मामले में नालंदा से 5 और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक 29 लोगों को भेजा जेल
Wednesday, Oct 09, 2024-10:50 AM (IST)
नवादा: बिहार के नवादा में कृष्णा नगर आगजनी मामले में पुलिस ने नालंदा से पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया गया था।
वहीं,पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयपाल कुमार, विनय चौहान, रोहित चौहान, छोटेलाल कुमार और अमित राज शामिल हैं।बता दें कि इस मामले में अब तक 29 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं,16 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।
गौरतलब हो कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते 18 सितंबर को जमीन विवाद के चलते महादलित परिवार के दर्जनों घरों में आग लगाई गई थी और तोड़फोड़ की गई थी।