बिहार में एक दिन में मिले 488 नए कोरोना पॉजिटिव केस, पटना में सबसे अधिक 183 नए मामले

Friday, Apr 02, 2021-02:01 PM (IST)

पटनाः देशभर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बिहार में कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यहां करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक 488 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1907 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पटना में सर्वाधिक 183 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। वहीं मुजफ्फरपुर में 11, भागलपुर मे 17, बांका में 11, बेगूसराय में 12, गया में 19 , जहानाबाद में 17, मुंगेर में 12, रोहतास में 11, समस्तीपुर में 56 और वैशाली में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के अन्य जिलों में दस से कम कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 60,262 सैंपल की जांच की गई जबकि 158 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। बता दें कि राज्य में अबतक 2,66,015 लोगों में कोरोना की पहचान की जा चुकी है। इनमें 2,62,529 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static