छपरा जंक्शन पर विशेष अभियान के दौरान 41 बेटिकट यात्री गिरफ्तार, 28000 रुपए जुर्माना वसूला

Tuesday, Jun 07, 2022-02:53 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल टिकट निरीक्षक के संयुक्त कार्रवाई में 41 बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह में ही रेल टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने छपरा से थावे, छपरा से नौतनवा, मुजफ्फरपुर से आंनद बिहार, छपरा से दुर्ग, रक्सौल से आंनद बिहार, छपरा से सूरत जाने वाली ट्रेन में सघन टिकट जांच अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहे कुल 41 लोगों को गिरफ्तार कर सोनपुर रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां जुर्माना के रूप में कुल 28000 रुपए की राशि वसूल की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static