बिहार में युवा एवं महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा, सरकार ने दी 400 करोड़ की मंजूर

Tuesday, Apr 20, 2021-11:21 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने राज्य में युवाओं एवं महिलाओं में उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है।

मंत्रिमंडल सचिवालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार में युवाओं को महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इन दोनों योजनाओं के तहत 200-200 करोड़ रुपए यानी कुल 400 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की स्वीकृति के लिए जारी संकल्प में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static