मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड का अस्पताल शुरू, DM ने किया शुभारंभ

Friday, May 07, 2021-05:58 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में आज कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड के डेडिकेटेड अस्पताल की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी जयंत कांत ने इस अस्पताल का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि शुक्रवार से कोविड अस्पताल को पहले चरण में 40 बेड के साथ शुरू किया गया है। प्रोटोकॉल के तहत यहां संक्रमित का इलाज करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों का रोस्टर तैयार किया जा चुका है। पीएचसी से मेडिसिन विशेषज्ञ की टीम बुलाई गई है। कोरोना अस्पताल में 10 से अधिक डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा। साथ ही टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में शुरू हो गया है इसलिए यहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी।
PunjabKesari
बता दें कि सदर अस्पताल में महिलाओं के प्रसव के लिए आधुनिक सुविधायुक्त बने मातृ-शिशु अस्पताल को खाली करा कर कोरोना अस्पताल की शुरुआत कि गई है। अब एक बार फिर महिलाओं का पुराने महिला वार्ड में इलाज होगा। नए वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static