सारण में ऑटो रिक्शा के पलटने से 4 साल के मासूम की मौत, पिता और दादी घायल; परिजनों में पसरा मातम
Friday, Oct 04, 2024-12:50 PM (IST)
 
            
            छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, तथा उसकी दादी और पिता घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ऑटो रिक्शा से छपरा जा रहे थे सभी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरना गांव निवासी प्रकाश राम अपनी मां शिवझरी देवी और पुत्र दिपांशु कुमार( 04) के साथ ऑटो रिक्शा से छपरा जा रहे थे। इसी दौरान पिपरहिंया गांव के समीप ऑटो रिक्शा पलट गई। इस दुर्घटना में प्रियांशु कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी और पिता घायल हो गए।
परिजनों में पसरा मातम
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मृत बालक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            