निजी कंपनी से 18 लाख की लूट मामले में 4 लुटेरे गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

Friday, Jan 14, 2022-07:52 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित एक निजी कंपनी से पिछले नौ जनवरी को 18 लाख रुपए की हुई लूट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि लूटकांड के उछ्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर लूटकांड में शामिल चार कुख्यात अपराधी आशीष प्रिंस, सुबोध कुमार, सुरज कुमार एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

फखरी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट की राशि में से एक लाख रुपए, पांच मोबाइल एवं मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static