चंद मिनटों में खत्म हुआ परिवार, गंगा स्नान के दौरान डूबने से बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

Wednesday, Jul 27, 2022-03:28 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बुधवार को गंगा स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गंगा घाट पर श्राद्ध करने आए थे। इसी बीच नहाने के दौरान देखते ही देखते एक-एक कर चारों पानी में डूब गए। डूबते परिवार को बचाने के लिए युवक गंगा नदी में कूदे, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से उन्हें बचा नहीं पाए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्थानीय गोताखोर की मदद से शवों को ढूंढ रही है।

मृतकों की पहचान मुकेश कुमार (48 वर्ष), आभा देवी (32 वर्ष), सपना कुमारी (15 वर्ष) और चंदन कुमार (13 वर्ष ) के रूप में हुई हैं। बाढ़ थाना प्रभारी राजनंदन ने बताया कि इन दिनों गंगा नदी में पानी का बहाव काफी है। इसलिए शवों की तलाश में मुश्किल आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static