मुंगेरः ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल, गुस्साए लोगों ने की आगजनी

Tuesday, Nov 23, 2021-01:08 PM (IST)

 

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के गंगटा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 6 अन्य घायल हो गए। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आगजनी कर दी।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुंगेर खड़गपुर मुख्य मार्ग पर नजरी गांव के समीप ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को खड़गपुर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static