भागलपुर में फिलिस्तीन के के समर्थन में लगाए थे नारे, लहराया झंडा.....… अब पुलिस ने 4 लोग किए गिरफ्तार

Tuesday, Sep 09, 2025-09:25 AM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में एक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने और झंडा लहराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

राजकीय रेलवे पुलिस-भागलपुर के प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि 19 से 20 साल की उम्र के आरोपियों को भागलपुर के चमेलीचक इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। प्रसाद ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जांच शुरू की गई और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों ने किसी भी संगठित समूह का हिस्सा होने से इनकार किया और दावा किया कि वे केवल मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो साझा करना चाहते थे।'' हालांकि मामले में आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static