भोजपुर में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

6/24/2024 1:55:16 PM

आरा: बिहार में भोजपुर जिले के अगियाव बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध शराब के मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगियाव बाजार थाना की पुलिस अवैध शराब के मामले में छापेमारी के क्रम में खन्नी कला गांव गई थी। इस दौरान क्रिकेट खेल रहे और उसके आसपास खड़े कुछ लोगों ने पुलिस के उपर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इस घटना में थाना के दफादार विजय और एक सिपाही को चोट लग गई। पत्थर से पुलिस के वाहन का शीशा टूट गया। 

सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस पर हमले से संबंधित अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static