Kaimur News: पैसेंजर ट्रेन से 4 नाबालिग शराब के साथ गिरफ्तार, शरीर पर टेप से चिपका रखे थे शराब के पैकेट

Sunday, Jul 16, 2023-12:46 PM (IST)

कैमूरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है तो वहीं शराब कारोबारी पुलिस की नजर से बचने के लिए नई-नई तरकीब लगा रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर जिले की भभुआ जीआरपी पुलिस ने गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में सर्च अभियान के दौरान 4 नाबालिग को शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। चारों ने अपने शरीर पर टेप से शराब के पैकेट चिपका रखे थे।

चारों नाबालिग गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, भभुआ जीआरपी पुलिस के द्वारा ट्रेन में सर्च अभियान चलाया जा रहा था तो चारों नाबालिगों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनके शरीर के अंदर से शराब के पैकेट चिपकाए हुए मिले। गिरफ्तार चारों नाबालिगों में एक भभुआ का और तीन डिहरी रोहतास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चारों बच्चे गरीब परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि चारों नाबालिक मुगलसराय शराब खरीदने के लिए गए थे, जहां पर उन्होंने शराब खरीद कर अपने शरीर में टेप से पैकेट चिपका दिए थे।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध में भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र राय ने बताया कि पंडित दीनदयाल से गया की तरफ जा रही डाउन लाइन की पैसेंजर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 4 नाबालिग संदिग्ध स्थिति में मिले। इसके बाद सभी नाबालिगों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनके शरीर के अंदर से शराब का पैकेट चिपकाया हुआ मिला। इसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर भभुआ रोड जीआरपी थाना लेकर पहुंची। करीब 90 पीस शराब जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static