बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारियां का लेगी जायजा

Friday, Oct 27, 2023-11:17 AM (IST)

पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम पटना पहुंच चुकी हैं। आयोग की इस टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार, अनुभाग और देवेश कुमार शामिल हैं। 

23 जिलों के डीएम के साथ होगी मीटिंग
आयोग की टीम आज (27 अक्टूबर) पटना में  बैठक करेगी। बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में 23 जिलों की तैयारी की समीक्षा होगी। पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मीटिंग होगी। यह बैठक पटना के होटल लेमन ट्री में बुलाई गई है।

वहीं, इस दौरान बिहार चुनाव विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास समेत अन्य अफसर मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त रिवाइज किया जा रहा है। आयोग की टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इधर, निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से तैयारी को लेकर कहा है कि वे अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भेज दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static