सारण में लूटपाट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार दिखाकर लूटे थे 10 हजार रुपए और फोन
Saturday, Mar 05, 2022-05:48 PM (IST)

छपराः बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन और रुपए की लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 09 फरवरी को शक्ति नगर मुहल्ला में दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए छीन लिया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए के लिए छापेमारी कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के अनुसंधान के बाद बनियापुर थाना क्षेत्र के रामकोला गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ला निवासी सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद मोबाइल फोन खरीदने वाले रंजन कुमार पांडेय तथा सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई मोबाइल फोन भी बरामद कर ली है।