सारण से अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, 2 देशी कट्टा एवं कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

Monday, Aug 01, 2022-03:02 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के द्दष्टिकोण से गरखा थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना सूचना प्राप्त हुई कि गरखा बाजार में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा दुकान लूट की योजना बनाई जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस वाहन को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किय, जिन्हे दल ने गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान क्रमश राजू कुमार सिंह, दीपक कुमार, बिरजु कुमार एवं प्रिंस कुमार यादव के रूप में की गई। इनके पास से दो देशी कट्टा, कुछ कारतूस, चाकू एवं दो मोटरसाईिकल जप्त किया गया। अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में कई अहम जानकारियां मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static