खगड़िया में छापेमारी के दौरान 4 अपराधी गिरफ्तार, दो देशी कट्टा व आठ कारतूस बरामद
Wednesday, Jun 02, 2021-10:54 AM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कोलवरा दियारा स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान चार अपराधी पशुपति यादव, गौतम कुमार, विकास सहनी और मुकेश मुनि को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।