हादसों भरा मंगलवार: सुपौल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बच्ची समेत 3 लोगोंं की गई जान
6/7/2023 11:03:22 AM

सुपौल: मंगलवार बिहार में हादसे का दिन बन गया। सुपौल जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए।
पिपरा में एक की मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही-गम्हरिया सड़क मार्ग पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। जिसमें पचास वर्षीय फुलेश्वर मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पिपरा स्वास्थ्य केंन्द्र में किया जा रहा है । सूत्रों ने कहा कि सिद्दिकी चौक के समीप एक आम के बगीचे में एक युवक की लाश पाई गई है। मृतक की पहचान विकास सहनी के रुप में हुई है, जो रामपुर गांव के वार्ड संख्या दो का रहने वाला है ।
किशनपुर में गड्ढे में डूबकर 4 बर्षीय बच्ची की मौत
उधर, किशनपुर थाने के थरिया पुर्नबास गांब में एक टयूवेल के पास खोदे गए एक गड्ढे में डूबकर एक 4 बर्षीय रोशनी कुमारी की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त