हादसों भरा मंगलवार: सुपौल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बच्ची समेत 3 लोगोंं की गई जान
Wednesday, Jun 07, 2023-11:03 AM (IST)
सुपौल: मंगलवार बिहार में हादसे का दिन बन गया। सुपौल जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए।
पिपरा में एक की मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही-गम्हरिया सड़क मार्ग पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। जिसमें पचास वर्षीय फुलेश्वर मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पिपरा स्वास्थ्य केंन्द्र में किया जा रहा है । सूत्रों ने कहा कि सिद्दिकी चौक के समीप एक आम के बगीचे में एक युवक की लाश पाई गई है। मृतक की पहचान विकास सहनी के रुप में हुई है, जो रामपुर गांव के वार्ड संख्या दो का रहने वाला है ।
किशनपुर में गड्ढे में डूबकर 4 बर्षीय बच्ची की मौत
उधर, किशनपुर थाने के थरिया पुर्नबास गांब में एक टयूवेल के पास खोदे गए एक गड्ढे में डूबकर एक 4 बर्षीय रोशनी कुमारी की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।