Bihar Flood: उफान पर गंगा नदी, सारण में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत
Sunday, Sep 22, 2024-12:30 PM (IST)
सारणः बिहार में गंगा नदी के उफान से 12 जिले के लोगों का जीवन पूरी तरह से बेहाल हो गया है। गंगा एवं सरयू नदी में आई बाढ़ से सारण जिले के बड़ी आबादी प्रभावित हो गई है। इसी बीच जिले के सोनपुर, दरियापुर तथा गड़खा थाना क्षेत्र में शनिवार को बाढ़ के पानी में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के वाडर् नंबर दो स्थित गोला नहर में डूबने से पहलेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा निवासी योगेंद्र मलिक के पुत्र पिंटू कुमार (30) की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के कोचवारा नहर में डूबने से कोचवारा गांव निवासी राम उग्रह राय (65)की मौत हो गई है।
वहीं जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर स्थित चंवर में बाढ़ के पानी में डूबकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। तीनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज पुलिस जांच कर रही है।