चिकित्सक की क्लिनिक में हथियार के साथ 3 लोग गिरफ्तार, बिछावन के नीचे छिपाकर रखे थे तीन देशी पिस्टल
Tuesday, Jul 30, 2024-05:27 PM (IST)
बेतिया: बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिले के साठी थाना क्षेत्र से पुलिस ने चिकित्सक के क्लिनिक से हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन करते एक पोस्ट वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नरकटियागंज के अनमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर भंगहा एवं साठी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से समहौता चौक स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के सरेयामन निवासी अजीत हजारी के क्लिनिक पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि क्लिनिक में बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए तीन देशी पिस्तौल को बरामद किया गया। मौके से लौरिया थाना क्षेत्र के परसा मठिया निवासी कंपाउंडर उमेश मंडल, भंगहा थाना क्षेत्र के बेहरी निवासी जगदीश कुमार एवं विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अजित हजारी फरार हो गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।