पूर्णिया में साइबर धोखाधड़ी मामले में 3 लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान के आकाओं से है आरोपियों से संबंध
Saturday, Dec 09, 2023-11:50 AM (IST)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने कहा कि ये गिरफ्तारियां साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान जलालगढ़ इलाके से की गईं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अररिया जिले के रहने वाले सुशील, शाहनवाज और शकीम के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि सुशील, शाहनवाज और शकीम के पाकिस्तान के आकाओं से संबंध हैं। भारत में पैसा भेजने के लिए उनके पाकिस्तानी आकाओं द्वारा नेपाल मार्ग का उपयोग किया जाता है।''
आरोपियों के पास से कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, 96,000 रुपए की बेहिसाब नकदी और चार पहिया एक वाहन जब्त किया गया है।