रोहतास में भीषण हादसाः कार और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Sunday, May 08, 2022-01:43 PM (IST)

रोहतास (मिथिलेश कुमार): रोहतास जिला के डेहरी से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर दहाऊर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक राहगीर भी हो सकते हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं किसी तरह से जेसीबी मशीन लगाकर मृतकों को गाड़ी से निकाला गया।

इस हादसे के बाद NH-2 पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक कौन है यह स्पष्ट नहीं हो पाया, इसके लिए पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static