छपरा में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Thursday, Jul 28, 2022-04:58 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में बुधवार को लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोपा थाना क्षेत्र निवासी विजन्ती देवी के बाजार जाने के दौरान सम्हौता रेलवे ढ़ाला के पास मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधकर्मी अचानक आगे से घेर कर चाकू का भय दिखाते हुए विजन्ती देवी के हाथ से आभूषण के थैले को छिनकर भागने लगे। महिला के चिल्लाने पर गश्ती में भ्रमणशील कोपा थाना गश्ती दल ने भाग रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधकर्मी को पीछा कर पकड़ लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static