सुपौल में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, पिस्तौल एवं 26 कारतूस बरामद

Saturday, Oct 22, 2022-05:42 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने यहां बताया कि 16 अक्टूबर की रात बीरपुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी मोहम्मद इस्माइल अपने संबंधी मोहम्मद जब्बार के साथ मोटरसाइकिल से सहरसा जा रहे थे। इस क्रम में कर्णपुर चौक पर दो अपराधियों ने उनलोगों को धक्का देकर गिरा दिया और हथियार का भय दिखाकर उनसे दस हजार रुपए लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कुमार इन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर धर्मेन्द्र पाठक, महेश कुमार मिश्र और विकास कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, एक मास्केट, 26 कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static