Kishanganj: तालाब में डूबकर 3 बच्चों की हुई मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, कहा- यह दुर्घटना काफी दुःखद

Monday, Aug 05, 2024-06:49 PM (IST)

किशनगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के हाजी बस्ती गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबकर 3 बच्चों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।

3 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं, बता दें कि किशनगंज में 3 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मछली पकड़ने के लिए तालाब में गए थे और पैर फिसलने के बाद तालाब में जा गिरे और तीनों गहरे पानी में चले गए। घटना ठाकुरगंज के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के हाजी बस्ती की है।

मृतक बच्चों की पहचान हाजी बस्ती निवासी 9 साल के फिरदौस, 10 साल की शाहिना और 9 साल की आईसा के रूप में हुई है। बीते रविवार को तीनों बच्चे मछली मारने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उनके साथ 6 साल का गुलाम गौस भी मौजूद था। तीनों के तालाब में डूबता देख उसने आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static