धूमधाम से मनाई गई महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगलाल की 128वीं जयंती, पूर्व मंत्री ने समारोह का किया उद्धघाटन

2/5/2023 4:11:23 PM

पटना: जगलाल चौधरी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगलाल चौधरी की 128वीं जयंती स्थानीय जगजीवन राम सामाजिक अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के सभागार में डॉ. धर्मदेव चौधरी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई।

PunjabKesari

सर्वप्रथम इस समारोह का बिहार सरकार पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्धघाटन किया गया। इस समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष बिहारी प्रसाद ने किया। समारोह में जगलाल चौधरी के अनुयायी भारी संख्या में उपस्थित थे, जिनके द्वारा जगलाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आगत विशिष्ट अतिथियों में प्रेमा चौधरी, पूर्व विधायक मनीष कुमार, पूर्व विधायक अशोक कुमार गुप्ता पूर्व पुलिस महानिदेश, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल (गरखा), डॉ. नरेन्द्र पाठक निदेशक, जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सुरेश चौधरी, अध्यक्ष अखिल भारतीय पासी समाज, पश्चिम बंगाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

PunjabKesari

वहीं इसके अतिरिक्त समारोह में हीरालाल चौधरी, जगदीश चौधरी, राजा चौधरी, सुजीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, पिंकी भारती, अरविन्द चौधरी, दीपक कुमार, गिरधारी चौधरी, चन्द्रशेखर मंडल आदि लोगो द्वारा जगलाल बाबू के जीवन दर्शन तथा गाँधी वादी विचार धारा पर अपने विचार रखे गए। जगलाल बाबू महात्मा गाँधी के सच्चे अनुयायी, सिद्धांतों के प्रति समर्पित तथा नशाबंदी के कट्टर समर्थक थे। बता दें कि समारोह का संचालन संस्थान के सचिव विश्वनाथ चौधरी द्वारा किया गया। अंत में विनोद चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static