बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार... पिछले 24 घंटे में मिले 281 नए मरीज, एक साथ संक्रमित हुए 19 डॉक्टर

Sunday, Jan 02, 2022-12:33 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य मे पिछले 24 घंटों में कोरोना के 281 नए मरीज सामने आए हैं। इतना ही नहीं पटना के एनएमसीएच में 17 और एम्स के 2 डॉक्टरों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

अधीक्षक डॉ. विनोद सिंह के अनुसार, 70 डॉक्टरों के सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रैपिड एंटीजन के जरिए जांच की गई और उसमें 17 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। हालांकि फिर से सभी संक्रमितों का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिए गए हैं। वहीं पटना एम्स के भी 2 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक डॉक्टर हाल ही में अंडमान निकोबार से बिहार लौटे थे।

बता दें कि राज्य में सबसे अधिक 136 नए मरीज पटना में मिले हैं। साथ ही गया में भी 70 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त अररिया में एक, औरंगाबाद में 2, बांका में एक, भागलपुर में 3, भोजपुर में 3, गोपालगंज में 2, जमुई में 3, जहानाबाद में 5, खगड़िया में एक, किशनगंज में एक, मधेपुरा में 8, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 4, नवादा में 3, पूर्णिया में एक, रोहतास में 3, सहरसा में 2, समस्तीपुर में 2, सारण में एक, शेखपुरा में एक, सुपौल में 2 और वैशाली में 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static