Gopalganj News: 25 हजार का इनामी बदमाश इदरीश मियां चढ़ा पुलिस के हत्थे, 11 वर्षों से चल रहा था फरार
Sunday, Sep 22, 2024-11:41 AM (IST)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी इदरीश मियां को शुक्रवार को कटैया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
11 साल पहले की थी हत्या
एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कटेया थाना के सिधवानिया बाजार से आरोपी को गिरफ्तार किया। हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता ने शनिवार को बताया कि 11 साल पूर्व जिले के भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर निवासी माया भगत की पुत्री सुमन कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में 27 सितंबर 2013 को भोरे थाने में कांड संख्या 133/13 दर्ज किया गया था।
गुप्ता ने बताया कि इस मामले में इद्रीस मियां पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को जैसे ही हत्या के आरोपी इद्रीस मियां का लोकेशन कटेया में मिला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।