School Holiday: आज सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान
Tuesday, Nov 25, 2025-10:26 AM (IST)
School Holiday 25 November: गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस (Guru Teg Bahadur Martyrdom Day) के अवसर पर देश के कई राज्यों में 25 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। शहीदी दिवस को सम्मान देने और संबंधित कार्यक्रमों के चलते विभिन्न राज्यों ने इस दिन सभी स्कूल बंद (School Closed) रखने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही, कुछ दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और मौसम खराब होने के कारण भी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। शहीदी दिवस पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में छुट्टी रहेगी। इन राज्यों में शहीदी दिवस को बड़े सम्मान के साथ मनाया जाता है और कई स्थानों पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। पहले यह अवकाश 24 नवंबर को होता था, लेकिन कैलेंडर में बदलाव के बाद तिथि को 25 नवंबर कर दिया गया है।

