बिहार में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, छपरा और सिवान में अब तक 20 लोगों की हुई मौत

Thursday, Oct 17, 2024-12:43 PM (IST)

छपरा/सिवान: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपा रखा है। अब तक जहरीली शराब पीने से बिहार के दो जिले सिवान और छपरा में कई लोग की जान चली गई है। वहीं, जहरीली शराब पीने से आधिकारिक तौर पर अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं। बता दें कि बुधवार की सुबह शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस
इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सीवान एसपी ने एसआईटी गठित कर सारण जिले के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से दो विभागों की एक-एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। एक टीम पुलिस महकमा के अंतर्गत गठित मद्यनिषेध इकाई की है, जिसका नेतृत्व एएसपी संजय झा कर रहे हैं। इसमें डीएसपी समेत 7 सदस्य हैं। दूसरी टीम उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की है, जिसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार कर रहे हैं। दोनों टीमों के नेतृत्व में आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोगों की मौत का कारण पता लग सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static