बिहार में टिड्डियों का खतरा बरकरार, कृषि विभाग ने 20 जिलों में जारी किया अलर्ट

Tuesday, Jun 30, 2020-01:42 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संकट के बीच टिड्डी दल भी अपने पांव पसारता जा रहा है। इसके चलते राज्य के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। कृषि विभाग ने 10 जिलों को ऑरेंज तथा दस को येलो जोन में रखा है। राहत की बात यह है कि राज्य में कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है।

विभाग ने नालंदा, बक्सर, गया, नवादा, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों को येलो जोन में रखा है। साथ ही यहां के अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। विभाग का निर्देश है कि प्रभावित जिलों में सभी आवश्यक तैयारियों के साथ अधिक से अधिक टिड्डियों को मारने का प्रयास किया जाए।

बता दें कि टिड्डियों का दल सोमवार को जहानाबाद पहुंच गया। यहां पहुंचकर टिड्डियों ने खेतों और पेड़ों पर कब्जा जमा लिया। वहीं ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने दमकल गाड़ी से दवा का छिड़काव किया। इसके चलते भारी संख्या में टिड्डियां मर गईं। केमिकल का छिड़काव होते ही टिड्डियों का दल पटना जिले की ओर रवाना हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static