सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

11/4/2022 4:38:37 PM

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र से दो तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने गुरूवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर थाना क्षेत्र में सहरसा चैक पर वाहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया। रुकने के क्रम में मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस कर्मी को चकमा देने का प्रयास किया गया। लेकिन उपस्थितपुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

अमरकेश ने बताया कि तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 179 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इनकी पहचान कृष्ण कुमार यादव उर्फ कृष यादव और श्रवण मुखिया के रूप की गई है। पूछताछ के बाद तस्करों को जेल भेज दिया गया है। दोनों तस्कर पूर्व में भी हथियार एवं शराब के तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं, तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

Recommended News

static