सारण में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Jun 29, 2022-05:53 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि विशवम्भर पुर गांव निवासी भोला महतो और द्वारिका महतो ने मंगलवार की देर रात गांव के समीप से गुजर रहे माही नदी के समीप शराब का सेवन किया और उसके बाद वे अपने घर वापस आ गए थे। घर आने के बाद दोनों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने भोला महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि द्वारिका महतो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं सूत्रों ने बताया कि भोला महतो को इलाज के लिये ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static