बक्सर में CM नीतीश के काफिले को आगे जाने देने के लिए दो यात्री ट्रेनों को रोका गया, चौबे ने जांच की कही बात
Thursday, Jan 19, 2023-10:54 AM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को आगे जाने देने के लिए दो यात्री ट्रेनों को रोका गया।
एक यात्री ने बताया, "हमारी गाड़ी (ट्रेन) रोक दी है इसलिए हम पैदल आ रहे हैं। हमें दिलदार नगर जाना है। आगे जाकर दूसरी गाड़ी पकड़नी पड़ेगी।" इस घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। यह व्यवधान नहीं तो समाधान है?
वहीं अश्विनी चौबे ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे कि किसके आदेश पर ट्रेन रुकी रही? बच्चे, बूढ़े सभी लोग परेशान थे। वह पिकनिक यात्रा पर आए हैं, समाधान यात्रा पर नहीं। वह समस्या पैदा करने के लिए आए थे।