दरभंगा और जयनगर से चलेंगी 2 नई ट्रेनें, अब भागलपुर व पाटलिपुत्र आसानी से पहुंचेंगे यात्रीगण

Saturday, Jun 13, 2020-06:41 PM (IST)

पटनाः देश में अनलॉक-1 होते ही रेल प्रशासन ने अपनी नई ट्रेनों के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच बिहार के दरभंगा और मधुबनी जिले के जयनगर को एक-एक नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दरभंगा से चलने वाली ट्रेन पाटलिपुत्र तक जाएगी। वहीं जयनगर से चलने वाली ट्रेन भागलपुर तक जाएगी। हालांकि, रेलवे ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि इन ट्रेनों का परिचालन कब से शुरू होगा।

बता दें कि दरभंगा से पटना जाने के लिए तो कई बसें हर 10 मिनट पर खुलती हैं, लेकिन उनमें से कोई भी बस पाटलिपुत्र नहीं जाती। इसी तरह ही उत्तर बिहार से भागलपुर के लिए भी केवल एक ही ट्रेन खुलती है। वहीं अब दरभंगा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस से यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static