नेपाल में दम घुटने से बिहार के 2 लोगों की मौत, कमरे में कोयला जलाकर सो रहे थे दोनों मजदूर

Thursday, Jan 12, 2023-05:15 PM (IST)

काठमांडू/पटनाः नेपाल के परसा जिले में कमरे में कोयला जलाकर सोए दो भारतीय कामगारों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि 29 और 30 साल की उम्र के दोनों व्यक्ति बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे और बीरगंज-22 स्थित कोयला डिपो में काम करते थे। 

काठमांडू पोस्ट अखबार ने पुलिस उपाधीक्षक दीपक गिरि के हवाले से कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों मजदूर एक कमरे में कोयला जलाकर मंगलवार को सोये थे। यह कमरा हवादार नहीं था और इसके परिणामस्वरूप दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब बुधवार सुबह 10 बजे तक दोनों ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उनके सहयोगियों ने पुलिस को सूचित किया। गिरि के अनुसार, पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों को मृत पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static