समस्तीपुर में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

Saturday, Aug 05, 2023-10:43 AM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी का सैंटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) गोविन्द कुमार झा ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के कैरिज कंट्रोल में कार्यरत एवं मगरदही मोहल्ला निवासी संजीव कुमार के निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोला जा रहा था तभी जहरीली गैस से दम घुटकर मजदूर सन्नी कुमार एवं अमरजीत कुमार की मृत्यु हो गई। मृत दोनों मजदूर जिले के वैनी गांव का रहने वाला बताया गया है।

गोविन्द झा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static