सुपौल में युवक के अपहरण मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, परिजनों से मांगी थी दस लाख की फिरौती
Friday, Jul 23, 2021-03:50 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले सोमवार को किशनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़़ निवासी राज नारायण गुप्ता का पुत्र विनय कुमार मोटरसाइकिल से सुपौल आ रहा था, इस दौरान रास्ते में अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था। इस संबंध में अपहृत के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होनें सुपौल नगर परिषद के शुभम उर्फ टाइगर और बौआ कामत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र के अपहरण के बाद इन दोनों ने बारी-बारी से उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर दस लाख रुपए फिरौती की रकम मांगी और नहीं देने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी थी।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में नामजद दोनों अभियुक्तों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों से हुई पूछताछ के बाद अपहृत युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।