पूर्णिया में परमान नदी में डूबकर 2 बच्चों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

Thursday, Apr 07, 2022-12:42 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में परमान नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मच्छट्टा पंचायत के कोचका गांव के दो बच्चे बुधवार को परमान नदी में स्नान कर रहे थे। तभी दोनों गहरे पानी में चले गए। कल से ही बच्चों की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से की जा रही थी। आज दोनों बच्चों का शव अमौर नगर पंचायत के ढरिया गांव बेलटोला परमान नदी से बरामद कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलशाद (05) और आफरीन (06) के रूप में की गई है। आफरीन कोचका गांव की हैं, वहीं दिलशाद भवानीपुर पंचायत के उड़ान टोली गांव का है, जो अपने ननिहाल आया हुआ था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static