बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 1654 नए मामले, 6 और मरीजों ने तोड़ा दम

Saturday, Jan 29, 2022-12:45 PM (IST)

पटनाः बिहार में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1654 नए मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 6 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है उनमें पटना के दो तथा भोजपुर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी के एक-एक मरीज शामिल हैं।


प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के प्रकाश में आए नए 1654 मामलों में सबसे अधिक पटना में 221, वैशाली में 165 एवं पूर्वी चंपारण में 116 मामले हैं । विभाग के अनुसार बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8993 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static