कटिहार में गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुए बरामद, तस्कर चकमा देकर मौके से फरार

Sunday, Nov 20, 2022-05:25 PM (IST)

कटिहार: बिहार में कटिहार रेलवे जंक्शन पर रेल पुलिस ने 165 कछुआ और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थानाध्यक्ष ज्योतिरादित्य ने रविवार को बताया कि कटिहार रेलवे जंक्शन पर शनिवार की देर रात ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान 15720 गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ बरामद किया गया है। सभी कछुआ सात बोरियों में बंद थे और इसे सामान्य बोगियों में अलग-अलग सीटों के नीचे रखा गया था। वहीं छापेमारी के दौरान कछुआ तस्कर मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि 13033 हावड़ा एक्सप्रेस से 261 बोतल विदेशी शराब और बियर कैन बरामद किया गया है। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static