बिहार में सड़क निर्माण की 8 योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ मंजूरः पथ निर्माण मंत्री

8/8/2020 2:02:08 PM

पटनाः बिहर के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पांच जिलों दरभंगा, लखीसराय, खगड़िया, नालंदा और नवादा में सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की आठ योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को बताया कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के पांच जिले की आठ योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 74 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम तो होगा ही, साथ ही नालंदा जिले में एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि निविदा समिति ने जिन जिलों की योजनाओं पर अपनी मंजूरी की मुहर लगाई है उनमें दरभंगा, लखीसराय, खगड़िया, नालंदा और नवादा शामिल है। उन्होंने बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय निविदा पर निर्णय करते हुए दरभंगा जिले की तीन योजनाओं के लिए 107.31 करोड़ और खगड़िया की दो योजनाओं के लिए 13.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static