पड़ोसी युवक द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर 16 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Feb 27, 2022-01:37 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले से 16 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक छात्रा को प्रताड़ित करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव दास टोला की है, जहां शनिवार की शाम जितेंद्र दास की 16 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी ने आत्महत्या कर ली। नीतू कुमारी ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वहीं मृतका के परिवार वालों ने पड़ोस के युवक एवं उसकी बहन द्वारा मृतका के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करने की बात कही है।

इधर, घटना की सूचना पर असरगंज थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से जानकारी ली। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि मृतका के परिवार वालों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static