सुपौल में खुलेगा बिहार का 15वां मेडिकल कॉलेज, मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया 603 करोड़ 68 लाख रुपए

7/6/2022 11:44:39 AM

 

पटनाः बिहार के सुपौल जिले में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में सुपौल जिले में नया लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसके लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल प्राक्कलन के आधार पर 603 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

वहीं सुपौल में स्थापित होने वाला लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल राज्य का 15वां सरकारी संस्थान होगा। राज्य में अभी सीवान, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, जमुई, महुआ (वैशाली), झंझारपुर (मधुबनी), समस्तीपुर, पूर्णिया, छपरा, सीवान, मोतिहारी, मुंगेर और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य पाइप लाइन में हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static