बिहार में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तारः 24 घंटे में मिले 155 नए मामले, पटना में सबसे अधिक 61 नए मरीज
Sunday, Jun 26, 2022-03:04 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 155 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना में सबसे अधिक 61 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 638 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार, पटना में 61, भागलपुर में 17, गया और मुजफ्फरपुर में 12-12 केस, समस्तीपुर में 5, बांका, जहानाबाद, खगड़िया, रोहतास में 4-4, लखीसराय, सहरसा, सीवान, वैशाली में 3-3, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णियां, सीतामढ़ी में 2-2, अररिया, भोजपुर, नालंदा, सारण, प. चंपारण में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार 174 सैंपल की जांच की गई। जिसमें संक्रमण दर 0.12 फीसदी रहा।